दिवाली पर मुरादाबाद जेल के बंदियों ने बनाई सुंदर रंगोलियां, DG प्रिजन ने तारीफ कर ये कहा
दीपावली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दीपावली के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाया, नई-नई चीजें खरीदीं, जश्न मनाया और पूजा की. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की जिला जेल में भी बंदियों ने अपनी दीपावली कुछ अलग अंदाज में मनाई. अपने हाथों का हुनर दिखाते हुए जिला जेल के बंदियों ने आकर्षित करने वाली रंगोलियां बनाईं, जिसकी अब काफी प्रशंसा की जा रही है.
आपको बता दें कि जिला जेल मुरादाबाद में निरुद्ध बंदियों द्वारा जेल में सजाई गईं सुंदर रंगोलियों की जानकारी उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई और लिखा ‘जिला जेल मुरादाबाद के बंदियों की कला ने सुंदर छटा बिखेरी.’
मुरादाबाद के अलावा यूपी के डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन के ट्विटर हैंडल कई अन्य जिलों की जेलों की तस्वीरें और वीडियो भी साझा की गईं हैं. इनमें जेल अधिकारी रंगोलियों को देखते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ उन रंगोलियोंके पास दिए भी जला रहे हैं.