आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन की जगह लांच की गई दूसरी स्वदेश दर्शन ट्रेन
गोरखपुर : आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन की जगह लांच की गई दूसरी स्वदेश दर्शन ट्रेन 14 नवम्बर गोरखपुर से रवाना होगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 14 नवम्बर को रवाना होगी और 22 को खत्म होगी। इसके जरिए यात्री भारत में अलग-अलग जगहों पर मौजूद तीर्थस्थान के दर्शन कर सकते हैं। इससे पहले भी इसी महीने एक भारत दर्शन ट्रेन यूपी से रवाना हुई।
भारत दर्शन ट्रेन की तुलना में इस ट्रेन का किराया कुछ ज्यादा है, लेकिन पहले की तुलना में यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया गया है। इस यात्रा के लिए 17640 रुपये खर्च करने होंगे। इस पूरी रकम को एक बार में न देकर यात्री ईएमआई के जरिए रकम चुका सकते हैं। इसे बांटा जा सकता है। यह जानकारी आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि पहली यात्रा की तरह ही दूसरी यात्रा की बुकिंग भी ईएमआई पर महज 615 रुपये में की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह दूसरी स्वदेश दर्शन ट्रेन है, पहली 15 अक्तूबर को चलाई गई थी।
इन नंबरों पर टिकट बुकिंग के लिए करें संपर्क
टिकट बुक कराने के लिए इच्छुक व्यक्ति गोरखपुर के मोबाइल नम्बर- 85959224320, 8595924273 और लखनऊ के मोबाइल नम्बर 8287930902, 8287930908, 8287930909 नम्बर पर कॉल कर टिकट के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर खुद टिकट बुक कर सकते हैं।