दिल्ली में 50 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली : दिल्ली परिवहन विभाग ने इस साल अब तक 50 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, जिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ है उनमें डीजल से चलने वाली 10 साल से पुरानी गाड़ियों के अलावा पेट्रोल से चलने वाली 15 साल पुरानी गाड़ियां भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक साल में पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग प्रदूषण पैदा करने वाली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर ही है।