शराब घोटाले को लेकर CBI सिसोदिया से करेगी पूछताछ, AAP असमंजस में
दिल्ली : दिल्ली में शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई ने रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजा। उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा, वहीं भाजपा ने आप पर भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें सीबीआई मुख्यालय में सोमवार सुबह 11 बजे बुलाया गया है। उन्होंने कहा, बीते दिनों मेरे घर पर सीबीआई की 14 घंटे छापेमारी कराई गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। बैंक लॉकर खंगाला। एक टीम मेरे गांव भी गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।
दिवाली से पहले ही जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हुए दिल्ली वाले
समर्थन में उतरी पार्टी
इस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी सिसोदिया के समर्थन में उतर आई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके कामों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 75 वर्ष बाद ऐसा शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके (मनीष सिसोदिया) साथ हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि गुजरात में पार्टी का प्रचार रोकने को यह कदम उठाया गया है।