दिल्ली में इस बार बड़े स्टार पर मानेगा छठ महापर्व,1100 घाट बनाएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाएगी. सभी सुविधाओं के साथ दिल्ली में 1100 घाट बनेंगे. यह जानकारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है.
अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है और हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. बता दें कि कोरोना के चलते बीते 2 साल से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मनाई गई थी. इस पर केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी.
2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार छठ पूजा को लेकर आयोजन करवाती थी और 2.5 करोड़ रुपये खर्च करती थी. लेकिन इस बार 1100 जगह छठ पूजा मनाई जाएगी और 25 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. छठ पूजा बड़े स्तर पर मनाने के लिए इस बार बहुत सारी तैयारी की हैं, क्योंकि 2 साल से लोग घर में बंद थे और बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी.
बागपत स्थित आश्रम पहुंचा गुरमीत राम रहीम, 40 दिन की मिली है पैरोल
केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल और एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा. वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया. पीने के पानी का इंतजाम और टॉयलेट, एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है, ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके.
बिहार का प्रमुख त्यौहार है छठ
बता दें कि छठ बिहार का प्रमुख त्योहार है. इसे बिहार में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. वहीं, दूसरे राज्यों में रहने वाली बिहार के लोग भी इसे मनाते है. दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार के लोग काम के सिलसिले में रहते हैं और इसलिए यहां बड़े पैमाने पर यमुना के किनारे यह त्योहार मनाया जाता है.