रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, 78 दिनों का मिलेगा बोनस, 11.27 लाख कर्मियों को होगा फायदा
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेल कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया गया है। संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। इससे 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा तेल कंपनियों को 22000 करोड़ की ग्रांट दी जाएगी कैबिनेट की बैठक में यह भी बड़ा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।
तेल का खेल! OPEC के फैसले से बौखलाया अमेरिका अब करेंगा सऊदी अरब संग संबंधों का पुनर्मूल्यांकन
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है ताकि बढ़ती कीमतों का बोझ आम लोगों पर न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है, जो बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन करना चाहता है। इसमें 97वें संवैधानिक संशोधन के प्रावधान शामिल होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 2022-23 से 2025-26 तक 15वें वित्त आयोग के शेष चार वर्षों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) नई योजना को मंजूरी दी है।
Productivity linked bonus of Rs 1,832 crores will be given to 11.27 lakh employees of railways. It will be a bonus of 78 days and Rs 17,951 will be its maximum limit: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/lBu3GJj7w1
— ANI (@ANI) October 12, 2022