मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्र की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर: आईएसआई 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। गाजीपुर में जिला प्रशासन ने बुधवार को ढोल-नगाड़े बजाते हुए मुनादी कराई और मुख्तार अंसारी के करीबी सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम कालोनी रौजा निवासी गणेश दत्त मिश्र की 14 करेड़ से ज्यादा की चार बेनामी अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया। एसपी के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की गई।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंग लीडर आईएसआई 191 मुख्तार अंसारी एवं सहयोगी गणेश दत्त मिश्र की करोड़ों चार अचल संपत्ति को डीएम के आदेश पर कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि विगत तीन महीने से लगातार मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा जा रहा है।
सीएम योगी ने मंत्रियों को बाढ़ पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने के दिए निर्देश
आज आईएसआई 191 गैंग के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा, जो मुख्तार अंसारी के पूरा पैसे और फाइनेंस का काम हैंडिल करता था और आपराधिक षड्यंत्रों में लिप्त था, उसकी चार संपत्तियों को मुनादी के बीच कुर्क किया गया है। इन चार संपत्तियों की कीमत लगभग 14 करोड़ 20 लाख आंकी गई है। सीटी एरिया में चारों संपत्तियों का अलग-अलग रकबा है।