तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K, पायलट सुरक्षित
दिल्लीः भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 29K गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। गोवा में ये हादसा उस समय हुआ जब विमान ने नियमित तौर पर उड़ान भरी थी। गोवा के तट से उड़ान भरने के कुछ ही समय में ये विमान क्रैश हो गया। विमान ने समुंदर के पास से उड़ान भरी थी। हादसे के बाद विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच करने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।
10 साल पुराना हो गया है आपका AADHAR तो जरूर करा लें अपडेट, UIDAI ने बताया सिंपल प्रोसेस
पायलट को सुरक्षित निकाला
हादसे के बाद पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद पायल भी सुरक्षित है। भारतीय नेवी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस में लौटने जा रहा था। समुंदर में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है, जिसमें पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पायलट की हालत स्थिर है।