“विद्या चाहिए तो सरस्वती, धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ”, देवी-देवताओं पर भाजपा नेता की अटपटी बातें
हल्द्वानी: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बंशीधर भगत का मंगलवार को वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में भगत हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं पर अटपटे बोल बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए।
भगत वीडियो में कह रहे हैं बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत कहते हैं कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को ‘पटाओ’, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को ‘पटाओ’।
यह भी पढ़े : CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला
वह यहीं नहीं थमे और भगवान शिव-विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कहीं। उन्होंने कहा आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं, वह भी पहाड़ में पड़े हुए हैं ऊपर से सिर पर सांप रखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने भगवान विष्णु पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे समुद्र की गहराई छिपे हैं। दोनों की आपस में बात भी नहीं होती। भगत के ये बोल सुन कार्यक्रम में महिलाओं के साथ भाजपाई भी बगलें झांकने लगे। ‘हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
For knowledge,seek Goddess Saraswati's blessings.For power,get Goddess Durga's blessings&for wealth pray to Goddess Lakshmi.What does a man have? Lord Shiva lives in mountains,Lord Vishnu in deep ocean. Women empowerment prevails since long ago: Banshidhar Bhagat, BJP MLA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 12, 2022
(11.10) pic.twitter.com/Ceh16N9swz