डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा 4 साल का बैन
दिल्ली: जमैका डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) के एक फैसले के अनुसार, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए चार साल का बैन लगाया गया है। तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल द्वारा शुक्रवार के 18-पृष्ठ के निर्णय के बाद कैंपबेल पर नमूना संग्रह को प्रस्तुत करने से बचने, इनकार करने या विफल रहने का आरोप लगाए गए।
वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेलने वाले कैंपबेल पर इससे पहले JADCO द्वारा अप्रैल में किंग्स्टन में अपने घर पर रक्त का नमूना देने से इनकार करने का आरोप लगाया था।
JADCO नियम 2.3 के उल्लंघन के चलते कैंपबेल पर 4 साल का बैन लगाया गया है। फैसले में कहा गया है ‘सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था। इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल की अवधि के लिए अपात्र है।’
कैंपबेल पर यह बैन बीते 10 मई से माना जाएगा।