भरुआ : महाअष्टमी के पर्व पर घर-घर हुई महागौरी की पूजा
भरुआ सुमेरपुर। सोमवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाअष्टमी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर घर-घर में महागौरी का पूजन करके सुख समृद्धि की कामना की गई. कस्बे के पंचमढ़ी में सुबह से ही पूजन के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
भरुआ : दुर्गा पंडालों में देवी गीतों के साथ कन्या भोज का सिलसिला जारी
महिलाओं ने मां गौरी की पूजा करके सुख संपत्ति के साथ संतानों की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन कराकर कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. बिदोखर पुरई के काली माता मंदिर प्रांगण में विशाल कन्या भोज संपन्न कराया गया. इस मौके पर सीताराम सिंह, रणविजय सिंह, मान सिंह, नागेन्द्र सिंह, मुन्ना प्रजापति आदि ने मौजूद रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।