बच्चे को अगवा कर मांगे 30 लाख, पुलिस ने इस तरह से बचायी बच्चे की जान

दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से 11 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने 24 घंटे में ही अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है। वहीं मुख्य साजिशकर्ता फरार होने में सफल रहा।

गुरुग्राम में पुरानी इमारत गिरी तीन से चार मजदूरो के दबे होने की आशंका

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 11 साल का एक बच्चा 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से लापता था। पिता को फिरौती के लिए फोन आया, जिसमें 30 लाख रुपये मांगे गए। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। हमने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। दो अन्य आरोपी फरार हो गए। बालक को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपा गया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। ग्रेटर नोएडा की टीम के अच्छे काम की वजह से इन सभी को 25-25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker