IND W vs SL W Asia Cup : भारत का जीत के साथ आगाज, SL को 41 रनो से दी शिकस्त

दिल्लीः महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 41 रन से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को 151 रन का टारगेट दिया था। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। मंधाना 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, शेफाली वर्मा के बल्ले से 11 बॉल में 10 रन निकले। चोट के बाद वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 बॉल पर 76 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला। उनका स्ट्राइक रेट 143.39 का रहा। इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 30 गेंद में 33 रन निकले। उन्होंने 2 चौका और 1 छक्का लगाया।

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रन पर ऑल-आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट दयालन हेमलता ने लिए। उन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। राधा यादव को भी एक सफलता मिली।

महिला एशिया कप : जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दिया 151 रनो का लक्ष्य

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट ओशादी राणासिंघे ने झटके। वहीं, सुगंधिका कुमारी और चमारी अटापट्टू के खाते में 1-1 विकेट आएं।

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।

श्रीलंका: हसीनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता मडवी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker