कुरारा : नारी सशक्तिकरण के तहत एक दिन की ‘खण्ड विकास अधिकारी’ बनी छात्रा दिव्या त्रिपाठी
स्थानीय विकास खंड कार्यालय में नारी सशक्तिकरण के चलते राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा की छात्रा को एक दिन का खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया।

कुरारा : जिलाधिकारी की नारी सशक्तिकरण की पहल करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा समीक्षा कक्षा 11 को एक दिन का खंड विकास अधिकारी बनाया गया । उसको खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने छात्रा को अपनी सीट पर बैठाया। खंड विकास अधिकारी की सीट पर बैठ अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए ब्लाक में आये फरियादियों की समस्या सुनी।
छात्रा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की सीट पर बैठ कर न्याय करने की सुखद अनुभूति हुई। तथा आगे पढ़कर अपने आप को सरकारी अधिकारी बनकर लोगो के कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल भी मौजूद रहे।