ऋषिकेश में नामित पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार
ऋषिकेश : ऋषिकेश में नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होते ही हंगामा हो गया। नामित पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। बाद में एमएनए ने नाराज पार्षदों को किस तरह मनाया।
शासन से नामित पार्षदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। उनका आरोप था कि उन्हें बैठक का पूर्व में एजेंडा नहीं दिया गया है। बोर्ड बैठक बाधित ना हो इसके लिए मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल सदन से उठकर पार्षदों को मनाने पहुंचे। वह खुद सदन से उठकर बाहर चले गए और पार्षदों के साथ बातचीत की। काफी प्रयास के बाद पार्षद मानें। नामित पार्षदों में बैठक का बहिष्कार करने वाले प्रमोद कुमार शर्मा, संजीव पाल,ऋषि कांत गुप्ता, कमलेश जैन, राजू नरसिम्हा शामिल रहे।