ब्रिटेन की महारानी के निधन पर यूपी में रविवार को राजकीय शोक
–
- प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने सभी विभागों को जारी किया लेटर
- प्रदेश के सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के लिए निर्देश जारी
- रविवार को उत्तर प्रदेश में नहीं आयोजित होंगे सांस्कृतिक समारोह
- प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
लखनऊ । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से भी 11 सितंबर 2022 को पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।
यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन आयरलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते गुरुवार को इंग्लैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वे 96 वर्ष की थीं।
सीएम योगी ने दिवंगत भाजपा विधायक अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अनुभाग जितेन्द्र कुमार की ओर से प्रदेश के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए राजकीय शोक की सूचना दी गयी है। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह के आयोजन नहीं किये जाएंगे।