बोनस के साथ शेयर बाटेंगी ये कंपनी, जाने इस खबर में

दिल्लीः बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) अपने निवेशकों को बोनस का तोहफा देने जा रही है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, हर 1 शेयर पर कंपनी 1 बोनस शेयर देगी। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व अपने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) भी जा रही है। कंपनी 1:5 के रेशियो में शेयर बांटेगी। कंपनी के बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बजाज फिनसर्व के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19,319.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 10,777 रुपये है। 

14 सितंबर है बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट
बजाज फिनसर्व के बोनस शेयर और शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की एक्स-डेट 13 सितंबर 2022 है। वहीं, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर 2022 है। स्टॉक स्प्लिट के बाद बजाज फिनसर्व के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये से 1 रुपये हो जाएगी। बजाज फिनसर्व के शेयर 9 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 17,322.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट का उछाल आया है।  

अडानी ग्रुप को लेकर Fitch ने कहा-‘रिपोर्ट में कैलकुलेशन में हुई गलती’

580 रुपये से 17000 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 13 सितंबर 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 577.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 17,322.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 13 सितंबर 2013 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 30 लाख रुपये होता। बजाज फिनसर्व के शेयरों ने पिछले 5 साल में 205 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker