सर्राफा बाजार में आज गिरावट : सोना 50 हजार तो चांदी फिसलकर 53 हजार के नीचे आयी

दिल्लीः इस हफ्ते शुरुआती दो दिनों की तेजी के बाद आज यानी बुधवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 7 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 339 रुपए सस्ता होकर 50,422 रुपए पर आ गया है। वहीं, वायदा बाजार, यानी MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 136 रुपए की गिरावट के साथ 50,145 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2450,422
2350,220
2246,187
1837,817

चांदी में बड़ी गिरावट
चांदी में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके चलते ये फिर 53 हजार के नीचे आ गई है। सर्राफा बाजार में ये 880 रुपए सस्ती होकर 52,816 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 82 रुपए कमजोर होकर 53,064 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,697 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,697.9 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

जल्द ही घट सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम, 3 रु० तक कटौती होने की उम्मीद

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker