सीएम केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, पढ़े विस्तार से
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर के स्कूलों को अपग्रेड करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी की ओर से 14500 स्कूलों को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किए जाने के ऐलान को अच्छा बताते हुए देश के सभी स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग की है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इसके क्रियांवयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में 100 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा.
केजरीवाल ने ट्विटर पर अपनी चिट्ठी साझा करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र. उन्होंने 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान किया, बहुत अच्छा. लेकिन देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं. इस तरह तो सारे स्कूल ठीक करने में सौ साल से ज्यादा लग जाएंगे. आपसे अनुरोध है कि सभी दस लाख स्कूलों को एक साथ ठीक करने का प्लान बनाया जाए.’
अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा, ‘मुझे मीडिया से पता चला है कि केंद्र सरकार ने देशभर में 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना बनाई है. यह बहुत अच्छी बात है. पूरे देश में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है. उनको अपग्रेड और आधुनिक बनाने की बहुत जरूरत है.’
दिल्ली : इस दिवाली भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध,पर्यावरण मंत्री ने किया ऐलान
सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही लिखा, ‘देशभर में रोज 27 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं. इनमें लगभग 18 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं. 80% से ज्यादा सरकारी स्कूलों की हालत किसी कबाड़खाने से भी ज्यादा खराब है. अगर करोड़ों बच्चों को हम ऐसी शिक्षा दे रहे हैं तो सोचिए भारत कैसे विकसित देश बनेगा?’