CM योगी पहुंचे रामपुर, 72 करोड़ की सरकारी परियोजनाओं की दी सौगात
Rampur News : सीएम योगी आज रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने 72 करोड़ की सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया और जनता को बड़ी सौगात दी. सीएम नें छात्रों को लैपटॉप,टैबलेट दिया. इसी के साथ सीएम नें अनाथ बच्चियों को आर्थिक मदद भी दी. सीएम नें जनपद में कुपोषित बच्चों को पोषण किट भी वितरित की. छात्राओं को मोबाइल देकर सम्मानित किया. सीएम नें 22 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ नें जनसभा को भी संबोधित भी किया और कई बड़ी बातें कहीं. सीएम नें कहा कि उपचुनाव के बाद रामपुर में नए युग की शुरुआत हुई. रामपुर की पौराणिक-ऐतिहासिक पहचान है इस पहचान को बनाए रखाना होगा. रामपुर का दोहन और शोषण किया गया. सीएम नें कहा कि समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार. अब बिना भेदभाव के विकास होगा. रामपुर अब बदल रहा है.सीएम योगी नें कहा कि डबल इंजन की सरकार को जनता का समर्थन प्राप्त है.
यूपी : ड्रोन के प्रयोग से दौड़ेगी किसानो के ‘खेतीबाड़ी की गाड़ी’
आने वाली पीढ़ी को बर्बाद नहीं होन देंगे. आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना हुआ है. आज प्रदेश में निवेश हो रहा है. रामपुर में 8 महीने में 20 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू हुईं. आज ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे रहे हैं. सीएम नें कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है.