जेलेंस्की के ‘वन वर्ड’ ट्वीट ने सोशल मीडिया में मचाई हलचल, ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल

दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच छह महीने से ज्यादा समय से युद्ध (Russia Ukraine War) चल रहा है. इस युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. उसके कई बड़े शहर खंडहर में बदल गए. रूस के मुकाबले कई गुना कमजोर होने के बावजूद यूक्रेन झुकने की बजाए डटकर सामना कर रहा है. इस बीच शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ट्विटर पर एक पोस्ट (Volodymyr Zelensky Twitter Post) किया जो कि कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा. इस पोस्ट की सबसे खास बात यह थी कि यह पोस्ट मात्र एक शब्द वाला था.

माइक्रो व्लागिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए शब्दों की लिमिट होती है लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सिर्फ एक शब्द (Zelensky One-Word Tweet) का पोस्ट किया. अब यह चर्चा में बना हुआ है. अपना मैसेज लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को अपने पोस्ट में जेलेंस्की ने सिर्फ ‘स्वतंत्रता’ लिखा. जेलेंस्की का यह एक शब्द वाला मैसेज पोस्ट करते ही कुछ देर में ट्विटर के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker