देश में 5 बड़े बदलाव : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 100 रुपए तक सस्ता, जाने इस खबर में
दिल्लीः आज यानी 1 सितंबर 2022 से कई बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी पर भी होगा। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। दिल्ली में अब ये सिलेंडर 91.50 रुपए, कोलकाता में 100 रुपए, मुंबई में 92.50 रुपए और चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा।
इसके साथ ही अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हैं तो KYC न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने पर आपको ज्यादा टोल देना होगा।
देहरादून : सावधान! अब सड़क पर होगी वाहन प्रदूषण की जांच, फेल होने पर कटेगा चालान
हम आपको ऐसे 4 बदलावों के बारे में बता रहे हैं ,जिनका असर आप पर पड़ेगा…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 100 रुपए तक सस्ता
इंडियन ऑयल की ओर से 1 सितंबर को जारी कीमत के मुताबिक 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1,976.50 रुपए से घटकर 1,885 हो गई है। कोलकाता में कीमत 2,095.50 रुपए से घटाकर 1,995.50 रुपए कर दी गई है।
इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत 1,936.50 रुपए के बजाय 1,844 रुपए और चेन्नई में 2,141 रुपए के बजाय 2,045 रुपए हो गई है। यह लगातार पांचवीं बार है, जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत नहीं बदली है। दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए है।
2. पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारकों को KYC जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक ने कहा था कि सभी ग्राहक 31 अगस्त से पहले अपनी KYC करा लें। इसके लिए बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। अगर 31 अगस्त तक आपने अकाउंट को अपडेट नहीं कराया है तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
3. यमुना एक्सप्रेस वे का सफर होगा महंगा
दिल्ली आने जाने के लिए जो लोग यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। नई दरों के मुताबिक, कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किमी कर दिया है। हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 4.15 रुपए प्रति किमी और बस या ट्रक के लिए 8.45 रुपए प्रति किमी कर दिया है।
4. PM किसान योजना में KYC न होने पर नहीं मिलेगा पैसा
अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले E-KYC करा लेना जरूरी था। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं। सरकार ने इस योजना के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया है।
5. गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना महंगा
2016 के बाद पहली बार दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्कल दरों में 20% तक की बढ़ोतरी हुई है। इस कारण यहां पर जमीन खरीदने के लिए आज से आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा।