AIIMS में भर्ती राजू को आया होश, परिजनों से की बात
दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है. राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का दावा है कि गुरुवार सुबह 8:10 बजे राजू को होश आया. सक्सेना के अनुसार, राजू ने आंखें खोलीं और डॉक्टरों व परिजनों से बात भी की. सक्सेना ने कहा, “अब सबको उम्मीद है कि राजू भैया जल्दी से गजोधर भैया बनकर फिर हंसते हुए सामने आ जाएंगे.”
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी.
बता दें कि पिछले सप्ताह उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि उनके पति ‘‘एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे.’’
आपको बता दें कि श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी.
राजू ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे हैं.