कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, दिए सख्ती के निर्देश
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. दरअसल विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हालिया इजाफे का कारण लोगों का सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति लापरवाह होना है.
ब्रजेश पाठक का विपक्ष पार्टी पर हमला
दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराने का दिशानिर्देश दिया और कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने को कहा है. अधिकारियों के अनुसार, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 जिलाधिकारियों को चालान जारी करने और अभियान बढ़ाने के निर्देश दिया.
उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर करीब से नजर रख रहे हैं. सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अस्पतालों में सभी सुविधाओं एवं आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.’
सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं. साथ ही, हम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे सार्वजनिक रूप से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं.’