ढीले ढाले कपड़े भूल शाॅर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
शाॅर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप,
मुंबई: बाॅलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। आलिया ने शादी के 2 महीने बाद इस गुड न्यूज को शेयर किया था। इसके बाद से ही ये कपल चर्चा में बना हुआ है। प्रेग्नेंसी की अनाउंमेट के बाद आलिया को काफी बार स्पाॅट किया गया हालांकि फैंस Parents To Be Couple को साथ देखने के लिए काफी बेताब था। वहीं अब फैंस की ये इच्छा भी पूरी हो गई है।
आलिया और रणबीर को एक-साथ मुंबई में स्पाॅट किया गया। मौका था कपल की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के साॅन्ग देवा देवा के प्रव्यू का जिसके लिए दोनों निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान आलिया और रणबीर ने अपने लुक को कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश रखा था। लुक की बात करें तो माॅम टू बी आलिया ब्राउन कलर की शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन, ओपन हेयर्स, न्यूड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया था। अपने इस लुक के साथ उन्होंने टू-टोन हील्स पेयर की थी। इस ड्रेस में आलिया का बेबी बंप साफ दिख रहा था। ये पहली बार है जब आलिया ने काॅन्फिडेंस से अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया हो इससे पहले जब भी आलिया स्पाॅट हुईं हैं तो उन्होंने ढीले-ढाले कपड़ों के जरिए अपना बेबी बंप को छुपाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि आलिया और रणबीर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए थे। एक्ट्रेस ने शादी के लगभग दो महीने बाद ही 27 जून को एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।