माँ काली के बाद अब भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पर विवाद शुरू
दिल्लीः अब भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पर विवाद।
अभी मां काली के फिल्मी पोस्टर को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि एक पत्रिका में छपी भगवान शंकर की आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार मलयालम की पत्रिका ‘द वीक’ ने हिंदुओं के सबसे बड़े भगवान माने जाने वाले भगवान शंकर की आपत्तिजनक फोटो छाप कर विवाद पैदा कर दिया. भगवान शंकर की तस्वीर को लेकर जारी विवाद के बीच कानपुर में मैगजीन ‘द वीक’ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.
यह भी पढ़े : रोहिणी में लावारिस बैग मिलने से लोगो में मचा हड़कंप
दरअसल, ‘द वीक’ एक मलयालम की पत्रिका है और मशहूर पत्रिकाओं में शामिल है. 24 जुलाई के पत्रिका के अंक में हिंदू देवी मां काली को लेकर एक लेख छापा गया है लेकिन लेख में भगवान शंकर की जो तस्वीर छापी गई है, उसे आपत्तिजनक बताया जा रहा है. आरोप है कि यह तस्वीर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली है. हिंदूवादी नेता प्रकाश शर्मा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि मैगजीन ने भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापी है. इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है.