क्या नपुंसकता के शिकार है हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ? पढ़े पूरी खबर
दिल्लीः क्या नपुंसकता के शिकार है हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ?
दुनिया भर में सुर्खिया बटोरने वाले हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और एंबर हर्ड का मानहानि मामला जल्दी से समाप्त होता नहीं दिख रहा है. जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड पर जो केस दर्ज किया था उसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. अब इसके बाद इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल के मुताबिक जॉनी डेप नपुंसकता के शिकार हैं. एंबर हर्ड के वकील ने यह दावा तब किया है जब नए बगैर सील किए हुए अदालत के दस्तावजों के सामने आए है. जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ 2018 में वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित उस लेख के लिए मानहानि का दावा किया था जिसमें उन्होंनें खुद को घरेलू शोषण का शिकार बताया था.
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एंबर हर्ड और जॉनी डेप के बीच चली इस कानूनी लड़ाई के 6000 पेज के दस्तावेज पूरी तरह से बगैर सील किये हुए थे. जिसमें कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इससे मालूम चलता है कि एंबर की कानूनी टीम ने 28 मार्च को अदालत के सामने तर्क रखा था कि कथित रोग उनके पूर्व पति के हिंसक व्यवहार का कारण हो सकता है.
हालांकि डेप ने अपनी नपुंसकता के बारे में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया था. ऐसी हालत यौन हिंसा करने के लिए प्रेरित करने से संबंधित हो सकती है. जिसमें डेप का गुस्सा और एंबर हर्ड का बलात्कार करने के लिए बोतल का इस्तेमाल करना शामिल है.