कानपुर में एक और बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी
दिल्लीः कानपुर में एक और बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी।
यूपी के झांसी में जारी छापेमारी के बीच कानपुर में एक और बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह कानपुर में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी राजेश यादव के घर छापा मारा. माना जा रहा है कि कारोबारी राजेश यादव के घर के भीतर अब भी आईटी विभाग की कार्रवाई जारी है. इस रेड को झांसी में हुई रेड से जोड़ कर देखा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, राजेश यादव के रियल एस्टेट कंपनी धनाराम इंफ्रा से संबंधों की बात सामने आ रही है. छापेमारी की कार्रवाई को झांसी से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां आईटी टीम की छापेमारी जारी है. सूत्रों का दावा है कि घनाराम इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता श्याम सुंदर यादव की है और आज सुबह से ही वहां आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.
फिलहाल, कानपुर में भी राजेश यादव के घर के भीतर छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है और आयकर विभाग की तीन टीमें घर के भीतर दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई हैं. वहीं, आसपास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात है. घर के किसी भी सदस्य को बाहर निकलते नहीं देखा गया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के वक्त रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर थे या नहीं.