रेलवे ने बढ़ाये इन सभी ट्रेनों के फेरे,मुंबई आना-जाना होगा और आसान
दिल्लीः मुंबई आना-जाना होगा और आसान .
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से महाराष्ट्र का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे(North Eastern Railway) ने उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर और लालकुआं से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल के लिए संचालित ट्रेनों को अवधि विस्तार देने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़े : जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इसके अलावा कई ट्रेनों (Trains) को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट भी किया जा रहा है. इन ट्रेनों को विस्तार देने से अब यात्रियों को इनकी सुविधा लगातार मिलती रहेगी. यात्रियों को ट्रेनों में भीड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.
इन ट्रेनों के मिला अवधि विस्तार
-09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 05, 07, 12, 14, 19 अगस्त तथा 16, 18, 23, 25 एवं 30 सितम्बर को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.
-09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 06, 08, 13, 15, 20 अगस्त तथा 17, 19, 24 एवं 26 सितम्बर को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.
-09075 मुम्बई सेंट्रल-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का संचलन 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर को 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.
-09076 लालकुआं-मुम्बई सेण्ट्रल स्पेशल ट्रेन का संचलन 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर तक 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेट
-09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ में शार्ट टर्मिनेट होगी.
-09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ से 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर को चलायी जायेगी.