अमेरिका के 2 मिसाइलों ने अल-जवाहिरी के लंबे शासन को समाप्त
दिल्लीः पिछले 21 साल से अमेरिका को अल-जवाहिरी की तलाश थी.
रविवार को जहां काबुल में एक तरफ सूरज उग रहा था. तो दूसरी तरफ अमेरिकी ड्रोन द्वारा दागी गई दो हेलफायर मिसाइलों ने अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी के लंबे शासन को समाप्त कर दिया. इस आतंकवाद विरोधी अभियान की तैयारी अमेरिका ने कई महीने पहले से की थी. अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी जिस प्रकार के घर में रहता था, अमेरिकी अधिकारियों ने ठीक उसी प्रकार के घर का एक स्केल मॉडल बनाया था. इस स्केल मॉडल को राष्ट्रपति जो बाइडन को दिखाने के लिए व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में लाया गया था. अमेरिकी अधिकारियों को पता था कि अल-जवाहिरी बालकनी पर बैठा करता था.
यह भी पढ़े : नीति घाटी से टूटा संपर्क, अभी और 24 घंटे भारी के आसार
अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से अल-जवाहिरी के सुरक्षित घर का स्केल मॉडल बनाया था. अधिकारियों को यह विश्वास है कि जब मिसाइलों को दागा गया तो वह बालकनी पर ही था. इस हमले को अंजाम देने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी चार राष्ट्रपतियों (जॉर्ज बुश, बराक ओबामा, ट्रंप और बाइडन) के कार्यकाल के दौरान सालों से प्रयासरत थी. सीआईए लंबे समय से अल-जवाहिरी और उसके सहयोगियों को ट्रैक कर रही थी.