छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा
दिल्लीः सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुकमा के भेज्जी इलाके में पुलिस की डीआरजी टीम का सामना सोमवार की सुबह ही नक्सलियों से हो गया. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने पहले डीआरजी की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. सुबह 6 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा पुलिसवालों ने किया है. मारा गया नक्सली डीवीसी सदस्य हड़मा बताया जा रहा है. जवान अब भी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.
सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ और एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे भेज्जी इलाके के पटेलपारा और बंकूपारा पास नक्सलियों व डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली मारा गया और अन्य नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. डीआरजी की टीम इलाके में सर्चिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है. टीम के सर्चिंग से लौटने के बाद वास्तविक स्थिति का पता लगेगा.
बता दें कि नक्सली इस दौरान शहीदी सप्ताह मना रहा है. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा बल के जवान अलर्ट मोड पर हैं. नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. इसके तहत ही आज डीआरजी टीम भेज्जी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी. बताया जा रहा है कि सर्चिंग टीम को आता देख नक्सलियों ने उनपर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने का दावा किया जा रहा है