फुटपाथ पर चलते हुए महिला को निगल गयी जमींन ,देखे विडिओ
दिल्लीः फुटपाथ पर चलते हुए महिला को निगल गयी जमींन।
हादसे कभी भी हो जाते हैं. इनके होने का कोई निश्चित समय नहीं होता. अगले ही पल कौन किस हादसे का शिकार हो जाए, कहा नहीं जा सकता. ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड घूमने आई एक महिला को क्या पता था कि छुट्टियों में खुशनुमा शाम को टहलते हुए उसके साथ जानलेवा हादसा हो जाएगा. पहाड़ी पर घूमते हुए अचानक सड़क में गड्ढा हो गया और महिला सीधे उसके अंदर गिर गई. अंदर पानी खौल रहा था. महिला उसी में गिर गई और बुरी तरह जल गई. बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर हो रहे केमिकल रिएक्शंस की वजह से वहां की जमीन अंदर से खौल रही रही थी.
पढ़े : महिन्द्रा स्कॉर्पियो-N की बुकिंग हुई शुरू।
इस हादसे में महिला की जान जाते-जाते बच पाई. खौलते पानी का ये गड्ढा अचानक सड़क पर बन गया और महिला उसमें समा गई. गनीमत थी कि इस हादसे में महिला की जान नहीं गई. लेकिन उसे गंभीर चोटों के साथ बर्न का सामना करना पड़ा. जब दुर्घटना हुई, उस वक्त महिला टूरिस्ट स्पॉट पर टहल रही थी. तभी अचानक सड़क में एक बड़ा सा सिंकहोल बन गया कर महिला उसके अंदर समा गई. इस घटना का एक डरावना वीडियो भी समाने आया.