हिंदी भाषियों की भर्ती के लिए चीन के सैन्य अधिकारियों ने किया कई यूनिवर्सिटी और स्कूलों का दौरा
दिल्लीः हिंदी भाषियों पर चीनी सेना की नजर.
पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत के खिलाफ नए-नए हथकंडे अपना रही है. इसी कड़ी में अब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तिब्बत और नेपाल से उन लोगों की भर्ती कर रही है जो हिंदी भाषा की अच्छी समझ रखते हैं और खुफिया जानकारी हासिल करने में समक्ष हों. एक लेटेस्ट इंटेजिलेंस इनपुट में यह बात सामने आई है.
पढ़े : अमेरिका के केंटकी इलाके में बाढ़ आने से 16 लोगों की मौत
इस खुफिया सूचना में कहा गया है कि, इस भर्ती अभियान को बढ़ाने के लिए तिब्बत सैन्य जिले के अधिकारी हिंदी ग्रेजुएट्स की तलाश में यूनिवर्सिटी का दौरा कर रहे हैं. तिब्बत सैन्य जिला पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड के अधीन है और एलएसी के निचले हिस्से की देखरेख करता है जिसमें भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और साथ ही उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं.
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नियमित मिलिशिया यूनिट की भर्ती करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा तिब्बतियों को रिक्रूट करने पर फोकस करती आई है. कई खुफिया जानकारियों में यह बात सामने आई है कि चीन की सेना पिछले साल सेना में तिब्बतियों को भर्ती करने के लिए अभियान चलाया था.