अमेरिका : गर्भपात पर रोक को सीनेट ने किया अस्वीकार

दिल्लीः गर्भपात पर रोक को सीनेट ने किया अस्वीकार।

गर्भपात पर रोक सख्त करने के लिए इंडियाना की सीनेट मे पेश विधेयक गिराइंडियानापोलिस, 29 जुलाई (एपी) इंडियाना की रिपब्लिकन के वर्चस्व वाली सीनेट ने बृहस्पतिवार की रात को उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जिसमें रूढ़िवादी सांसदों ने बलात्कार और कौटुम्बिक व्याभिचार के मामलों में पीड़िता को गर्भपात की अनुमति देने वाले अपवाद को समाप्त करने की बात कही थी. इससे राज्य में लगभग हर प्रकार के गर्भपात पर प्रतिबंध लग जाता.

पढ़े : कपड़ा कंपनी की मदद से की गई पैसे की हेराफेरी

रिपब्लिकन सांसदों द्वारा लाए गए विधेयक में दुष्कर्म और परिवार में ही संबंध से गर्भ ठहरने की स्थति में गर्भपात कराने की मिली छूट को भी खत्म करने का प्रस्ताव था.

सीनेट में पांच घंटे की देरी के बाद विधेयक पर बहस हुई और उसके बाद हुए मतदान में 18 के मुकाबले 28 मतों से कानून में प्रस्तावित संशोधन को खारिज कर दिया गया. मतदान से पहले रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों ने निजी तौर पर मुलकात की थी.

रिपब्लिकन सीनेटर माइक यंग ने मांग की कि दुष्कर्म और करीबी रिश्ते में सबंध से गर्भ ठहरने की स्थिति में गर्भपात की छूट को खत्म किया जाए और छूट केवल गर्भवती महिला की जान को खतरा होने की स्थिति के लिए सीमित की जाए. उन्होंने कहा, ‘‘यह छूट अजन्में निर्दोष बच्चे की मौत के समान है.’’

इंडियाना में तब से राजनीतिक विवाद चल रहा है जब 10 वर्षीय एक दुष्कर्म पीड़िता गर्भपात कराने के लिए पड़ोसी राज्य ओहायो से इंडियाना आई.

ओहायो की लड़की के मामले ने तब ध्यान आकर्षित किया जब इंडियानापोलिस के डॉक्टरों ने बच्ची को गर्भपात के लिए इंडियाना जाने की सलाह दी क्योंकि ओहायो ने पिछले महीने अमेरिका के उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ‘भ्रूण का दिल धड़कने की आवाज आने पर’’ गर्भपात पर रोक लगा दी है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker