योगी सरकार की जमकर तारीफ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा- जरूरत पड़ी तो अपनाएंगे योगी मॉडल
दिल्लीः योगी सरकार की जमकर तारीफ।
उत्तर प्रदेश के ‘योगी मॉडल’ की तारीफ अब दूसरे राज्य में भी होने लगी है. कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीन नेट्टारू की हत्या को लेकर जारी बवाल के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और कहा वह भी योगी मॉडल अपना सकते हैं. भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या के बाद जारी बवाल के बीच आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उस वक्त सबको यह कह कर चौंका दिया कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में ‘योगी मॉडल’ की तर्ज पर कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के ‘योगी मॉडल’ को राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए अपनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा.’