छत्तीसगढ़ : ट्रेन से बच्चों की तस्करी का एक बड़ा आया मामला सामने
दिल्लीः ट्रेन से बच्चों की तस्करी का मामला आया सामने।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया है. गाड़ी संख्या 12812 हटिया-मुम्बई लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस में चेकिंग के बाद बच्चों की बरामदगी हुई. बताया जा रहा है कि बच्चों को तस्करी कर झारखंड से ले जाया जा रहा था. कोच संख्या एस-01 मे यात्रा के दौरान मनोज टूड्डू पिता बाबू लाल टूड्डू उम्र 30 वर्ष द्वारा झारखंड के हजारी बाग जिले के कुछ बच्चों को ले जाया जा रहा था. मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर बच्चो से पूछताछ की गई जिसपर बच्चो ने मूलतः हजारी बाग झारखण्ड निवासी होना बताया.
यह भी पढ़े : बद्रीनाथ व गंगोत्री NH ठप।
इसके बाद ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते एवं मानव तस्करी के विरूध अभियान को मद्दे नजर रखते हुए अग्रिम एवं विस्तार जाॅच की गई. मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई. इसके बाद गाड़ी संख्या 12812 के बिलासपुर आगमन पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आर जेम्स, निरीक्षक भास्कर सेानी एवं रेलवे चाइल्ड लाईन बिलासपुर कर्मचारी अल्का फाॅल्क एवं अन्य द्वारा अटेण्ड किया गया. उक्त सभी से पूछताछ मे 06 नाबालिक बच्चे पाए गए, जिसमें आगे पूछताछ में नाबालिको द्वारा श्रमिक कार्य के लिए सूरतक व कर्नाटक जाना बताया गया. पूछताछ में साफ था कि बच्चों को बहला-फुसलाकर काम के लिए दूसरे राज्य भेजा जा रहा था.