विश्वविख्यात बाघ उस्ताद उर्फ T-24 को हुआ बोन ट्यूमर

दिल्लीः उस्ताद उर्फ T-24 को हुआ बोन ट्यूमर।

विश्वभर में विख्यात रणथम्भौर के टाइगर उस्ताद उर्फ T-24 (Ustaad alias T-24) को बोन ट्यूमर हो गया है. वर्ष 2015 से आदमखोर होने के इल्जाम में उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कैद की सजा काट रहे विश्वविख्यात बाघ उस्ताद उर्फ T-24 के बोन ट्यूमर (Bone tumor) होने की पुष्टि के बाद वन विभाग की चिंता बढ़ गई. पिछले काफी समय से बाघ को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बाघ के पिछले पैर में हुये घाव की वजह से दिसंबर 2021 में उसे ट्रीटमेंट भी दिया गया था. लेकिन अब फिर से जब परेशानियां बढ़ने लगी तो बाघ का पूरा मेडिकल मुआयना किया गया है. एक्सरे करके की गई स्कैनिंग में बाघ की परेशानी की वजह बोन ट्यूमर के रूप में सामने आई है.

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 24 घंटो में कोरोना के 543 नए मामले आये सामने

जयपुर से सज्जनगढ़ भेजी गई मेडिकल टीम ने पहले बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश करने की मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से अनुमति ली. उसके बाद एक्सरे के दौरान सामने आया कि बाघ उस्ताद की पैर की हड्डियां असामान्य रूप से बढ़ने लगी हैं. विशेषज्ञों से राय लेने पर इस बात की पुष्टि हुई कि बाघ को बोन ट्यूमर हो चुका है. राजस्थान में इस तरह का पहला मामला है. टाइगर उस्ताद-24 के इससे पहले साल 2016 में पेट में खाना फंस गया था. उसकी वजह मल रुक गया था. बाद में उस्ताद को जटिल सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker