सिद्धू मूसेवाला हत्या की CBI जांच की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज
दिल्लीः प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले को सियासी रंग न दिया जाए. यह याचिका पंजाब के मानसा जिले के एक भाजपा नेता जगबीर सिंह की ओर से दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर सुनवाई से इनकार के बाद जगबीर सिंह के वकील ने याचिका को वापस ले लिया.
पंजाब सरकार की जांच पर संतोष जताया
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता जगबीर सिंह के वकील से कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में अपने स्तर से जांच करवा रही है और जांच सही दिशा में जा रही है. कोर्ट ने टिप्पणी की कि मामले को सियासी रंग देना उचित नहीं है. जांच पर संतोष व्यक्त करते हुए कोर्ट ने कहा कि इसमें सीबीआई की जांच की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि फिलहाल मामले की तहकीकात पंजाब पुलिस द्वारा गठित एसआईटी कर रही है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने बेटे की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी. मूसेवाला के माता-पिता का कहना था कि उनके बेटे के केस में सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाए. जांच को लेकर मूसेवाला के माता-पिता गृह मंत्री शाह से चंडीगढ़ में मिले भी थे.
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की थी. उसके बाद पंजाब सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट को एक पत्र भेजा था. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की सिटिंग जज से जांच कराने की मांग को ठुकरा दिया था. हाईकोर्ट ने सरकार को स्पष्ट किया था कि वह इस उद्देश्य के लिए किसी न्यायाधीश को मुहैया नहीं करवा सकता. अतीत में भी इस तरह के मामलों में कभी किसी सिटिंग जज से जांच की मांग नहीं की गई है.