आज हो रही गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत,गोड्डा से देवघर जाना होगा आसान
दिल्लीः श्रावणी मेला के अवसर पर गोड्डा जिले से बाबानगरी देवघर जाना अब आसान हो जाएगा. दरअसल भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर गोड्डा के लोगों एक नई ट्रेन की सौगात दी है. खास बात है कि आज से ही इस नए गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इस ट्रेन से गोड्डा के लोगों को बाबा नगरी पहुंचने में सहूलियत होगी. इस ट्रेन से गोड्डा के लोगों को बाबा नगरी पहुंचने में सहूलियत होगी.
बता दें, यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन गोड्डा स्टेशन से सुबह 9 बजे खुलेगी और दोपहर 12:45 मिनट पर देवघर पहुचेंगी. इस दौरान यह ट्रेन हर छोटे-बड़े हॉल्ट व स्टेशन पर रुकेगी, ताकि अन्य जिलों के लोगों को भी इस ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा मिल सके.सबसे खास बात यह कि यह ट्रेन प्रतिदिन शाम में देवघर से गोड्डा वापस भी लौटेगी.
मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन देवघर से शाम 6:50 बजे खुलेगी और रात 10:30 बजे वापस गोड्डा पहुंचेगी. गोड्डावासियों को ऐसे में इस ट्रेन से यह सुविधा मिल पाएगी कि वे एक ही दिन में देवघर जाकर फिर उसी ट्रेन वापस गोड्डा लौट भी सकेंगे. बता दें, इस ट्रेन से यात्रा करने पर गोड्डा से देवघर के लिए ₹30 का टिकट खरीदना होगा. फिलहाल रेलवे द्वारा इस ट्रेन को 17 जुलाई तक चलाने की बात की जा रही है, ट्रेन पूरे सावन चलेगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है.
वहीं इस ट्रेन के आज शुरू होने से भाजपा के कार्यकर्ताओ में भी खुशी देखी जा रही है. दरअसल कल पीएम मोदी देवघर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता इसी ट्रेन के सहारे नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने गोड्डा से देवघर पहुंच सकते हैं. बता दें, 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह संबोधन मंगलवार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन 12:45 मिनट पर देवघर पहुंच जाएगी, जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है.