बॉलीवुड के किस हीरो के साथ होने जा रहा है साउथ की सुपस्टार सामंथा रुथ प्रभु का बॉलीवुड डेब्यू
सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री में क्या जगह रखती है, यह कोई कहने वाली बात नहीं है। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सामंथा रुथ प्रभु एक मशहूर नाम है । सामंथा साउथ की कई फिल्मों में तो अपनी कमाल की अदाकारी और दिलकश अदाओं से लोगों को दिवाना बना ही चुकी है, लेकिन अब सामंथा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही है । सामंथा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर से उनके फैंस की खुशी मानों सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। सामंथा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है । हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वो कौन की फिल्म होगी, जिसके जरिए सामंथा बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है। हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि आखिर सामंथा की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी होने वाली है। सामंथा का किस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू होने वाला है, यह बात तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सामंथा इस फिल्म में बॉलीवुड के किस हैंडसम हंक के साथ रोमांस फरमाती दिखेगी, इस बात का खुलासा फिलहाल हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सामंथा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है।
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर में से एक है जो एक्सपेरिमेंटल फिल्में करने के लिए मशहूर है। आयुष्मान खुराना के अब तक के फिल्मी करियर पर नजर डाले तो आयुष्मान ने ज्यादातर ऐसा फिल्मों में काम किया है, जो थोड़ी हटकर होती है और जिनमें एक काफी स्ट्रॉग मेसेज होता है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे है । दोनों को एक साथ फिल्म में देखना दर्शकों के लिए वाकई दिलचस्प रहने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म से साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है। यह मूवी एक सस्पेंस थ्रिलर होगी। सूत्रों के मुताबिक , फिल्म निर्माता और मेकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए शिड्यूल तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सामंथा और आयुष्मान खुराना स्टारर यह फिल्म साल 2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।