मोटोरोला ने लांच किया मोटो G42 वाटरप्रूफ फोन लॉन्च

दिल्ली: मोटो G42 को आज भारत में लॉन्च हो गया है। नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में मोटोरोला का लेटेस्ट मॉडल है। यह मोटो G41 का सक्सेसर भी है। फोन में IP52-रेटेड वाटर-रेपेलेंट रेटिंग दी गई है, यह फोन को पानी से डैमेज होने से बचाता है। मोटो G42 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो अमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। स्मार्टफोन भी एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC पर चलता है और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग शामिल है। मोटो G42 का मुकाबला रेडमी नोट 11, रियलमी 9i और पोको M4 प्रो से होगा।

भारत में मोटो G42 की कीमत 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 रुपए है। फोन में अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज कलर ऑप्शन मिलता है। इस फोन की बिक्री 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट के अलावा देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। मोटो G42 पर लॉन्च ऑफर पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जो SBI कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker