सोने की कीमत 2 महीने के हाई पर पहुंची
दिल्ली: सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ ही सोना एक बार फिर 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 548 रुपए महंगा होकर 52,339 रुपए पर पहुंच गया है।
ये सोने का दो महीने का हाई लेवल है। इससे पहले 22 मार्च को सोना 52,474 रुपए पर पहुंचा था। इसके बाद इसके दामों में गिरावट देखने को मिली थी। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 212 रुपए की गिरावट के साथ 52,129 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो ये 240 रुपए महंगी होकर 58,013 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर दोपहर 1 बजे ये 146 रुपए की बढ़त के साथ 58,321 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
सरकार ने सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75% से बढ़ाकर 15% कर दिया है। इसके अलावा अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखने लगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रह सकती है। आपको बता दें कि ईंधन के बाद सोना रूस का दूसरा बड़ा निर्यात है।