विडिओ: एक कुत्ते को देख सारे कुत्तो की जेल तोड़ कर भागने की कोशिश
दिल्लीः अक्सर आपने ये गौर किया होगा कि कुत्ते जब अकेले होते हैं तो अनुशासन के साथ पेश आते हैं मगर जब वो अपने साथियों के साथ झुंड में होते हैं तब अनुशासन पूरी तरह से भूल जाते हैं. उनकी मस्ती और खेल-कूद इस कदर हावी हो जाता है कि उन्हें पालने वाले भी परेशान हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जिसमें एक कुत्ते ने पिंजड़ा (Dogs escaping large cage viral video) कूदने की हिम्मत दिखाई तो उसका देखादेखी सारे ही कुत्ते पिंजड़ा फांदने के लिए तैयार हो गए.
The rebellion started today.. pic.twitter.com/rGhjHoxUcq
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 4, 2022
जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियोज (amazing animal videos) पोस्ट करने के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी मनोरंजक है क्योंकि इसमें कुत्तों का टीम वर्क (team work of dogs video) नजर आ रहा है. आपने अक्सर कुत्तों (dogs jumping over fence video) को आपस में लड़ते-झगड़ते ही देखा होगा. मगर इस वीडियो में वो साथ में ‘जेल’ तोड़कर भागने लगे!