झारखंड पुलिस ने पीएलएफआई के 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दिल्लीः झारखंड पुलिस को रांची-खूंटी सीमा पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस ने तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को तुपुदाना ओपी इलाके से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि यह उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए हैं.
इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, अन्य उग्रवादी मौके से फरार होने में सफल हो गए. फिलहाल उग्रवादियों से तुपुदाना ओपी में पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि रांची-खूंटी बॉर्डर के पास स्थित गढ़शूल में पीएलएफआई उग्रवादी बड़ी संख्या मे जमा थे. ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जानकारी के अनुसार किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करने या फिर संगठन विस्तार को लेकर पैसे की उगाही का प्लान बना रहे थे. इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि वर्तमान दौर मे PLFI की जो दहशत इलाके में खत्म होती जा रही है उसे फिर से कायम की जा सके.