फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म, कर रही थी UPSC की तैयारी
दिल्लीः हरियाणा के गुरुग्राम में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती के साथ फेसबुक फ्रेंड द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हिसार की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह गुरुग्राम के एक पीजी में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रही है। इसी दौरान फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हिसार के ही रहने वाले युवक से हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती आगे बढ़ने लगी।
आरोप है कि एक दिन मुलाकात के दौरान उस युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। अब आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया है और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाकर उसे वापस लेने के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग करने वाली युवती की मां को एक लाख आठ हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ महिला थाना सेक्टर-51 पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद सोमवार को शिकायतकर्ता युवती को पुलिस ने भिवानी से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में सेक्टर-51 थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला थाना सेक्टर-51 पुलिस को एक युवक से रविवार को शिकायत मिली थी कि उसके भाई के खिलाफ युवती द्वारा दुष्कर्म का फर्जी मामला दर्ज करवाया गया है। मामले को वापस करवाने के लिए शिकायतकर्ता युवती अपनी मां व अन्य के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की मांग कर रही है। उसके भाई पर युवती द्वारा झूठा मामला दर्ज करवाया गया है। 50 लाख रुपये नहीं देने में असमर्थता जताने पर 30 लाख रुपये मांगे गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने योजना तैयार की। रविवार शाम को सेक्टर-47/49 के एक रेस्टोरेंट में एक लाख 10 हजार रुपये पहली किस्त के तौर पर देने की बात हुई।
वह रुपये लेकर होटल में पहुंचे और दो हजार रुपये रेस्टोरेंट के काउंटर पर जमा करने के बाद कुल एक लाख आठ हजार रुपये आरोपी युवती की मां को दे दिए। इसी दौरान पुलिस ने रुपयों के साथ महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली युवती को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया।