नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे सरकार पर कसा तंज,कहा उलटी गिनती चालु
दिल्लीः महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना को चुनौती देने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने फ्लाइट में हनुमान चालीस पढ़ते हुए अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे करीब 26 अन्य विधायकों के साथ सूरत के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं।
हनुमान चालीसा विवाद
नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालासी का पाठ करने का ऐलान करके प्रदेश में नए विवाद को जन्म दे दिया था। जिसके चलते नवनीत राणा को अपने विधायक पति के साथ जेल जाना पड़ा था। जिसके बाद अब उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी, उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू हुई।
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पहली बार एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि हम बाला साहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बाला साहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है… सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में विधान परिषद के नतीजे सामने आने के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे।