रेलवे की ओर से यूपी, बिहार, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली को जाने वाली 700 ट्रेने हुई रद्द
दिल्लीः देश के कई राज्यों खासकर बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर उबाल और बवाल जारी है। अधिकारिक बयान के मुताबिक कई ट्रेनों के ट्रैक को युवाओं द्वारा ब्लॉक किया गया है तो वहीं 7 से 8 ट्रेनों के डिब्बों को जला दिया गया है। इस योजना के विरोध को लेकर पूरे देश में सोमवार को 700 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। केवल बिहार की बात करें तो यहां पर सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक संचालित सभी ट्रेनें निरस्त हैं।
भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में 700 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 28 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदलने और 22 को शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है। इसमें से कई ट्रनों को रखरखाव और परिचलन कार्य से भी कैंसिल किया गया है। कई संगठनों ने योजना के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का भी आह्वान किया है।
इन रूटों की ट्रेनें रद्द
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण बिहार, यूपी में ट्रेनों आग लगा दी गई है तो कई जगहों पर 20 जून को भारत बंद के बीच ट्रेनों का ब्लॉकेज किया गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से यूपी, बिहार, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली को जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन जरुर चेक कर लें।