दिलों में जिंदा हैं सिद्धू मूसेवाला : विदेशी फैंस भी हुए भावुक
दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके देश-विदेश के फैंस दुखी हैं। सिद्धू मूसेवाला एक हिप-हॉप कलाकार थे। भारत के अलावा बड़ी तादाद में उनके फैंस विदेशों में भी है। सिद्धू की मौत के बाद उनके इंटरनेशल फैंस के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
सिद्धू की मौत के दो दिन बाद भी उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। वहीं, उनका आखिरी गाना ‘लेवल्स’ यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज के साथ नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में सिद्धू की मौत से दुखी उनके इंटरनेशल फैंस सिसक-सिसक कर रोते हुए दिख रहे हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सिद्धू अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धू के फैंस रोते हुए उनका फेमस सॉन्ग ‘जट दा मुकाबला’ भी गाते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओंकारा में सिद्धू मूसेवाला के एक फैन अली जियाली राजा ने तो पूरे शहर में उनके बैनर लगवा दिए हैं। उन्होंने मूसेवाला की मौत पर शोक जताया। उनके एक फैन जाकिर बल्तिस्तानी ने इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिन्हें बॉर्डर ने जुदा किया, मूसेवाला ने मिलाया… गमजदा है पाकिस्तान। पाकिस्तान में बैठे उनके हजारों फैंस ने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को पकड़ने की अपील की है।