सिंगर KK ने कोलकाता में ली अंतिम सांस
KK Last Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) ने कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले केके हर किसी की आंख नम करके चले गए। फैन्स से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर सिंगर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर केके के आखिरी लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो (Singer KK last video before death) खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में केके अपना मशहूर गाना ‘हम रहें या ना रहें कल’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
वीडियो में केके हजारों फैन्स के बीच परफॉर्म कर रहे हैं। बता दें कि KK के फेसबुक पेज से उनकी दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वह कोलकाता के एक इवेंट में परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, सलीम मर्चेंट, राहुल वैद्. अली गोनी और रश्मि देसाई ने टूटे हुए दिल से सिंगर केके को श्रद्धांजलि दी है। केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है और हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगू समेत कई भाषाओं में गाने गाए हैं।
फिल्म हम दिल दे चुके सनम, काइट्स्, जन्नत और लाइफ इन अ मेट्रो के लिए केके ने कई ऐसे गाने गाए हैं जिनका जेहन से निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है।