गुड लुकिंग नहीं हैं अनुराग कश्यप! : फराह खान
‘कॉफी विद करण’ के तीसरे सीजन में फिल्ममेकर फराह खान ने अनुराग कश्यप को लेकर अजीब कमेंट किया था। इस शो पर फराह खान ने दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बारे में कहा था कि वह ‘गुड लुकिंग’ नहीं हैं।
इसी एपिसोड में फराह खान ने बताया कि उन्हें इम्तियाज अली गुड लुकिंग लगते हैं और राजकुमार हिरानी सबसे हॉट लगते हैं। बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन का अनाउंसमेंट किया है।
शो का पहला सीजन साल 2004 में आया था जिसमें शाहरुख खान और काजोल पहले मेहमान थे। अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे इस खास चैट शो का हिस्सा बनते हैं जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किए जाते हैं।
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली और फराह खान एक साथ अपीयर हुए थे। इसी इंटरव्यू के दौरान जब इम्तियाज अली ने एक मौके पर कहा कि अनुराग कश्यप एक्टिंग करना चाहेगा तो फराह खान ने कहा, ‘ओह ओके। मैं तो डर गई थी।’ इसी एपिसोड में फराह खान ने इम्तियाज अली को गुड लुकिंग और राजकुमार हिरानी को हॉटेस्ट कहा था।